राहुल गांधी ने लगाए थे चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया तगड़ा पलटवार
देश से माफी मांगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके आरोप लगाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन पर तगड़ा पलटवार किया है। सीएम डॉ. यादव ने कहा है कि राहुल गांधी की बयानबाजी उनकी अर्बन नक्सलाइट मानसिकता को दर्शाती है। राहुल पूरी तरह मानसिक दिवालिया हो गए हैं। उन्हें सच्चाई का पता लगाना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार चुनाव हारने की वजह से राहुल गांधी को तगड़ा झटका लगा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी द्वारा सार्वजनिक रूप से चुनाव आयोग के बारे में बयानबाजी की गई, उससे लगता है कि वे मानसिक दिवालिया हो गए हैं। एक तरफ वो सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के बारे में कुछ भी बोलते हैं, तो दूसरी तरफ सेना का अपमान करते हैं। अब वे चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं। यह उनकी अर्बन नक्सलाइट वाली मानसिकता है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि राहुल को माफी मांगनी चाहिए। दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र के तीन मूल आधार स्तंभ न्याय पालिका, चुनाव आयोग, सेना हैं। राहुल ने सेना के पुरुषार्थ के बाद चीन और पाकिस्तान की प्रशंसा करके नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा गिराई है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
हमने आज तक ऐसा नेता प्रतिपक्ष नहीं देखा- सीएम डॉ. यादव
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि कोई राहुल गांधी को यह समझाए कि चुनाव के वक्त चुनाव आयोग वहां के कलेक्टर को ही चुनाव आयुक्त बनाता है। वो कर्नाटक की बात कर रहे हैं, तो वहां सरकार किसकी थी। उन्हीं की सरकार है, उनके के कलेक्टर चुनाव अधिकारी थे। राहुल को एक के बाद एक हार के लगातार झटके लग रहे हैं। हमने आज तक ऐसा नेता प्रतिपक्ष नहीं देखा जो निचले स्तर तक आकर इस तरह की बात करे। उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि इस घटना से सबक लेकर वो माफी मांगेंगे।
